CG Board Result 2024 Update | CGBSE के सचिव ने बताया कब जारी होगा Class 10th और Class 12th Result

CG Board Result 2024 | CGBSE के सचिव ने बताया कब जारी होगा Class 10th और Class 12th Result : जल्द जारी होने वाला है CG Board 2024 Result का Date और Time, CGBSE द्वारा आयोजित कक्षा 10 वी और कक्षा 12 वी के Result का जिन छात्र एवं छात्राओं को बेसबरी से इंतजार है वह अब कुछ दिनों के पश्चात खत्म होने वाला हैं छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल(cgbse) के मुख्य सचिव से हमे मिली जानकारी के अनुसार CG Board Result 2024 मई माह के पहले सप्ताह में 7 मई को आने वाला है । इस बार छत्तीसगढ माध्यामिक शिक्षा मंडल ( Cg board result 2024) का इंतेजार करने वाले विद्यार्थियों की संख्या लगभग 6 लाख हैं । जिसमे CGBSE की परीक्षा CG Board Class 10th में 3 लाख 50 हजार और CG Board Class 12th 2 लाख 50 हजार सम्मलित थे। CG Board Exam 2023-24 में पंजीयन ( रजिस्ट्रेशन ) करवाने वाले छात्र एवं छात्राओं में Class 10th में 3 लाख 45 हजार और Class 12th में 2 लाख 55 हजार थी जिसमे cg board 10th और cg board 12th दोनो में CG Board Exam 2024 परीक्षा में बैठने वाले विद्यार्थियों की संख्या लगभग 6 लाख हैं । CGBSE Result

CGBSE Class 10th और Class 12th का Result कब जारी होगा ?

CGBSE Result 2024 – छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के Result ke संबंध में [CGBSE] के सचिव श्री पुष्पा साहू ने बताया की CGBSE Class 10th और Class 12th के उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य पूर्ण हो चुका है और Result अपलोड करने का कार्य जल्द ही प्रारंभ होने की स्थिति में हैं। [CGBSE] cg board 10th Result और cg board 12th result 7 मई को आने की प्रबल संभावना हैं।

CGBSE Class 10th और Class 12th की परीक्षा को देखे तो यह 1 मार्च से लेकर 23 मार्च तक चला था जिसे CG Board Class 10th की परीक्षा 2 मार्च से 21 मार्च और CG Board Class 12th की परीक्षा 1 मार्च से 23 मार्च तक आयोजित किया गया था। CGBSE Class 10th और Class 12th की परीक्षा का सफल सुव्यवस्थित आयोजन करने हेतु छत्तीसगढ़ माध्यामिक शिक्षा मंडल ( CG Board) ने कुल 2,475 परीक्षा केंद्र(Exam Centre) बनवाया था। जिसमे CG Class 10 और CG Class 12 के परीक्षा सुबह 9.00 से 12:15 तक चला था।

CGBSE के सचिव ने cg board result 2024 पर क्या कहा ?

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल [CGBSE] के सचिव श्री पुष्पा साहू ने एक न्यूज़ चैनल को इन्टरव्यू देते होए बताया की cg board माध्यमिक शिक्षा मण्डल के द्वारा cg board 12th और cg board 10th की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य पूर्ण हो चूका हैं मूल्यांकन कार्य का target ( लक्ष्य ) 16 अप्रैल तक था और वह पूर्ण हो चूका हैं | छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल [CGBSE] के सचिव श्री पुष्पा साहू ने बताया की cg board 12th result और cg board 10th result वेबसाइट पर उपलोड होने का प्रोसेस चल रहा उन्होंने यह भी बताया की result मई के पहले सप्ताह तक आ सकता हैं |

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल [CGBSE] के सचिव श्री पुष्पा साहू ने कहा की हाई स्कूल(cg board 10th) में 3.5 लाख और हायरसेकण्ड्री(cg board 12th) में 2.50 लाख के आस पास छात्रों ने परीक्षा दियाला था |

[CGBSE] के सचिव श्री पुष्पा साहू ने छात्रो को दिए जाने वाले बोनस के संबंध में यह जानकारी दिया की विभिन्न जिला शिक्षा अधिकारी से जो सूची प्राप्त हुई है उसके अनुसार 2239 छात्र ऐसे हैं जो अलग अलग फिल्ड कार्य से हैं उन्हें बोनस अंक दिया जायेगा |

CGBSE Class 10th और Class 12th ka Result कैसे चेक करे।

जब CGBSE छतीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल के द्वारा आधिकारिक रूप result की घोषणा हो जाने के पश्चात् आपको अपना result निम्न Step के माध्यम से देख सकते हैं –

  • सर्वप्रथम आपको अपने mobile या डेस्कटॉप पे इन्टरनेट कनेक्शन को On करना हैं
  • फिर आपको CGBSE की ऑफिसियल साइट cgbse.nic.in पर जाना होगा |
  • आपको अब  विद्यार्थी कार्नर पर परीक्षा परिणाम 2024 देखने को मिलेगा |
  • अब नीचे में आपको हाई स्कूल परीक्षा परिणाम 2024 और हायर सेकण्डरी परीक्षा परिणाम 2024 आपको जिस कक्षा का परिणाम देखना हैं वहा क्लिक करे |
  • फिर आपको मुख्य परीक्षा का विकल्प दिखेगा उसे क्लिक करना हैं |
  • आपके सामने अब Result वाली साइट ओपन हो जायेगा |
  • अब आपको अपना roll number दर्ज करना हैं आपकी प्रवेश पत्र के अनुसार
  • फिर नीचे Captcha Code को डाल कर submit Button पर क्लिक करना हैं
  • आब आपके सामने Result खुल जायेगा जिसमे संचिप्त विवरण दिया होगा |
  • अपना Result को देखने पश्चात आपको अपने result को भविष्य के लिए downlod कर लेना हैं या स्क्रीन शॉट्स लेकर रख लेना हैं |

CGBSE Class 10th और Class 12th ka Result से सबंधित Important Direct Links

cgbse.nic.in
results.cg.nic.in/2023results/XII_Main24.aspx
results.cg.nic.in/2023results/X_Main24.aspx

cg कक्षा 10 वी और कक्षा 12 वी का Result कब आयेगा ?

cg board 2024 कक्षा 10 वी और कक्षा 12 वी का result मई के पहले सप्ताह में 7 मई के आसपास आयेगा |

CGBSE 10th और 12th का Result कैसे देखे ?

आपको CGBSE 10th और 12th का Result CGBSE की ऑफिसियल साइट cgbse.nic.in पर जाकर अपना roll number दर्ज करने पर दिखायी देगा |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top