Mahtari Vandana Yojana 2024 : महिलाओ को मिल रहे 12000 रूपये | महतारी वंदन योजना का Form कैसे भरे

Mahtari Vandana Yojana 2024 [Apply Online] : छत्तीसगढ़ राज्य में विधान सभा चुनाव् प्रचार के दौरान भारतीय जनता पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में महतारी वंदन योजना का जिक्र किया था | इस योजना में विवाहित महिलाओं को प्रतिमाह 1 हजार रुपए देने की बात करी थी और और अब यह योजना का लाभ छत्तीसगढ़ के विभिन्न विवाहित महिलाओं को मिल रहा हैं | अगर आपको भी Mahtari Vandana Yojana का लाभ लेना हैं तो आप इस योजना से संबंधित विभिन्न जानकारी नीचे देख सकते हैं |महतारी वंदन योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए छत्तीसगढ़ की विवाहित महिलाओ को Form भरना होगा और फॉर्म भरने से संबंधित दिशानिर्देश आवश्यक दस्तावेज और इस Mahtari Vandana Yojana की पात्रता क्या हैं. फॉर्म कहा से मिलेगा, अन्य सभी प्रकार की जानकारी हम नीचे दे रहे जिसे देख कर आप भी इस Mahtari Vandana Yojana का लाभ उठा सकते हैं |

महतारी वंदन योजना क्या है ? (Mahtari vandana yojana kya hai)

महतारी वंदन योजना को भारतीय जनता पार्टी ने मध्यप्रदेश की सरकार में शुरू की गई लाड़ली बहना योजना की सफलता को देखते हुए इस योजना का प्रारंभ किया है | Mahtari Vandana Yojana के तहत छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा विवाहित महिलाओ को योजना की पात्रता के अनुसार उनको वर्ष में 12,000 रूपये दिया जायेगा | Mahtari Vandana Yojana की यह 12,000 की राशि को छत्तीसगढ़ सरकार महिलाओ को हर माह एक – एक हजार [1000] रूपये क़िस्त के रूप में DBT के माध्यम से आपके बैंक खाते में हस्तांतरण करेगी जिसे आप बैंक या किसी CSC सेंटर के माध्यम से निकाल कर अपनी जरूत और आवश्यकता अनुसार खर्च कर सकते हैं |

महतारी वंदन योजना उन महिलाओ को ज्यादा लाभ पहुचायेगा जो आर्थिक रूप से कमजोर और पिछड़े जो गरीबी रेखा के अंतर्गत आते हैं यह योजना छत्तीसगढ़ की विवाहित महिलाओ को अपनी दैनिक जींवन में होने वाली पैसे की आवश्यकता को दूर करेगा और महिलाओ को आर्थिक रूप से मजबूत बनायेगा | यह योजना छत्तीसगढ़ की महिलाओ को आर्थिक सहयोग प्रदान करना हैं |

महतारी वंदन योजना पात्रता   

  • महतारी वंदन योजना का लाभ प्राप्त करने वाले महिलाओ को विवाहित और छत्तीसगढ़ राज्य का मूल स्थानीय निवासी होना अनिवार्य है |
  • सरकार की इस योजना का लाभ प्राप्त करने वाले महिला की आयु 1 जनवरी 2024 के अनुसार कम से कम 21 साल से अधिक होना अनिवार्य हैं |
  • छत्तीसगढ़ सरकार विधवा, तलाकशुदा या फिर परित्यागता वाली श्रेणी में आने वाले महिलायों को भी महतारी वंदन योजना के लाभ हेतु पात्र माना हैं |
  • महतारी वंदन योजना में सिर्फ वाली लोग पात्र होंगे जो जिसके परिवार में को भी भारत सरकार में आयकर दाता न हो |
  • छत्तीसगढ़ राज्य की वे महिलाएं जिन्हे अन्य किसी प्रकार का सरकारी पेंशन योजनाओं के तहत लाभ दिया जा रहा हैं जिसमे उन्हें देय राशि में 1000 रुपये प्रति माह से कम राशि मिल रही है उन महिलाओ को भी महतारी वंदन योजना में अतिरिक्त राशि दी जाएगी इसका अर्थ यह की छत्तीसगढ़ के महिलाओ को सरकार द्वारा दी जाने वाली कोई भी राशि अधिकतम 1000 रुपये मासिक हो |

Mahtari Vandan Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आवेदन कर्ता महिला के पास अपना और पति का आधार कार्ड होना अनिवार्य है |
  • महिला और पति का पैन कार्ड यदि उपलब्ध हो तो अनिवार्य नहीं हैं |
  • महिला के पास विवाह का प्रमाण पत्र का दस्तावेज अगर हो तो |
  • इसे महिलाए जो विधवा[पति की मृत्यु हो चुकी हो तो वह अपनी पति का मृत्यु प्रमाण पत्र दस्तावेज के रूप में अनिवार्य |
  • तलाकशुदा महिलाओ को अपने तलाक के संबंध में तलाक प्रमाण पत्र की आवश्कता पड़ेगी |
  • महिला के पास अपने स्वयं का स्व सत्यापित पासपोर्ट साइज फोटो हो
  • स्व घोषणापत्र / शपथपत्र ।
  • महतारी वंदन योजना के लिए आप महिलाओं को अपना बैंक खाते का विवरण व बैंक पासबुक की आवश्यकता पड़ेगी और जो आप बैंक खाता देंगे(जामा करेंगे) वह आधार कार्ड से लिंक और DBT अनिवार्य रूप से इनेबल होना चाहिए |
  • मोबाइल नंबर
  • छत्तीसगढ़ का मूल निवासी प्रमाण पत्र स्थानीय निवासी के संबंध में निवास प्रमाण-पत्र
  • आयु सम्वन्धी प्रमाण पत्र (जन्म प्रमाण पत्र या मार्क शीट आदि)जन्म प्रमाण-पत्र से संबंधित कागजात
  • राशन कार्ड या मतदाता पहचान-पत्र

Mahatari Vandan Yojana 2024 Form pdf Download

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा संचालित यह महत्वपूर्ण [ महिला महतारी वंदन योजना ] का लाभ आप प्राप्त करना चलते हैं तो आपको इस योजना का फॉर्म भरने के लिए लिए आवेदन करने हेतु आपको महतरी वंदन योजना 2024 हितग्राही पंजीयन फॉर्म और महतरी वंदन योजना 2024 स्वघोषणा शपत-पत्र यह 2 आवश्यक Form की जरुरत होगी जिसे हमने नीचे दिया हुआ हैं आप Click करे Link से आप downlod कर सकते हैं –

महतरी वंदन योजना 2024 हितग्राही पंजीयन फॉर्मclick करें
महतरी वंदन योजना 2024 स्वघोषणा शपत-पत्रclick करें

Mahatari Vandan Yojana 2024 Form कैसे भरें

महतारी वंदन योजना का फॉर्म भरने की सम्पूर्ण प्रक्रिया निः शुल्क होगी | आवेदन करने के लिए इस योजना का ऑनलाइन पोर्टल की वेबसाईट https://mahtarivandan.cgstate.gov.in/ या इसके अलावा योजना के लिए बनाए गए मोबाइल एप पर आवेदन नीचे दिए गये तरीको से किया जा सकता है –

  • आप अपने ग्राम के आंगनबाड़ी केंद की लॉग इन ID से
  • ग्राम पंचायत सचिव की लॉग इन ID से
  • बाल विकास परियोजना की लॉग इन ID से
  • नगरीय क्षेत्रों के वार्ड प्रभारी की लॉग इन ID से
  • आप स्वयं इसके पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं
  • जब आपका महतारी वंदन योजना का फॉर्म ऑनलाइन हो जायेगा तो आपको वहां से प्री प्रिंटेड पावती/रसीद मिलेगी जिसे आपको संभाल कर रखना है | यह आपको भविष्य में काम आ सकता है
  • आपके महतारी वंदन योजना के फॉर्म का सत्यापन पूर्ण हो जाने के पश्चात आपके बैंक खाते में प्रतिमाह 1,000 रूपये आना प्रारंभ हो जायेगा |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top